December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

गाली गलौच व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में दो युवक गिरफ्तार

आरोपियों के समर्थन में उतरा युवा कांग्रेस, कहा पुलिस ने की एकतरफा कार्यवाही।

पौड़ी। कोतवाली पुलिस ने गाली गलौच व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। वहीं दूसरे पक्ष ने पुलिस पर एक तरफा कार्यवाही करने का आरोप लगाते हुए एसएसपी से शिकायत की है। एसएसपी ने कोतवाली निरीक्षक को मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।

पौड़ी निवासी विकास चौहान ने शहर के ही दो युवाओं प्रतीक बिष्ट व साहिब खान के खिलाफ कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस को दी शिकायत में विकास ने बताया कि उक्त दोनों युवाओं ने फोन पर उसे जान से मारने की धमकी देने के साथ ही गाली गलौच की है। विकास चौहान ने बताया कि उसने कुछ दिन पूर्व शहर में भीख मांग रहे एक समुदाय के युवक का वीडियो बनाया था। जिससे उक्त दोनों युुवकों को नाराजगी थी। विकास की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने प्रतीक व साहिब खान के खिलाफ जान से मारने व गाली गलौच के आरोप में मुकदमा दर्ज किया था। जिस पर कार्यवाही करते हुए आज सुबह आरोपी दोनों युवाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं युवा कांग्रेस गिरफ्तार युवाओं के पक्ष में आ गई है। युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एसएसपी पी रेणुका से वार्ता कर पुलिस पर इस मामले में एकतरफा कार्यवाही का आरोप लगाया है। एनएसयूआई के प्रदेश सचिव मोहित सिंह ने कहा कि पुलिस ने दूसरे पक्ष को सुने बिना ही कार्यवाही की है। वहीं एसएसपी पी रेणुका देवी ने कहा कि कोतवाली निरीक्षक को मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं।