जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो पाकिस्तानी आतंकी ढेर
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो पाकिस्तानी आतंकियों को ढेर कर दिया गया है। इस एनकाउंटर में दो जवान शहीद हो गए। सेना के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि सुरक्षाबलों ने नियंत्रण रेखा के पास दो आतंकियों को मार गिराया है। इस मुठभेड़ में दो जवान शहीद हुए हैं। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।
प्रवक्ता ने कहा, ‘राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर के दादल में घुसपैठ और आतंकियों की आवाजाही की सूचना के आधार पर सेना ने 29 जून को व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया था। इसके बाद, 8 जुलाई को जानकारी की पुष्टि की गई और आतंकवादियों को दादल के जंगल में देखा गया और उन्हें चुनौती दी गई।’
ज्ञात रहे कि घाटी में सुरक्षाबलों ने पिछले 24 घंटों में 7 आतंकियों को मार गिराया है। मारे गए आतंकियों में एक टॉप कमांडर भी शामिल है। वहीं पिछले 7 दिनों में सुरक्षाबलों ने कुल 12 आतंकियों का सफाया किया है।