क़ैद हुआ गुलदार – एक पकड़ा वन विभाग ने, एक को गाँव वालों ने
पौड़ी: पौड़ी गढ़वाल के देवप्रयाग के निकट खटगिर गांव में पिंजरे में गुलदार कैद हो गया है। कैद गुलदार दो लोगों को कुछ दिन पूर्व हमला कर घायल कर चुका था जिसके बाद लोगों की मांग पर वनविभाग ने गांव में पिंजरा लगाया था। गुलदार को रैस्क्यू सेंटर चिड़ियापुर भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें: देहरादून: रिस्पना उफान पर, ये मंज़र हो सकता है खतरे की निशानी
उधर एक गुलदार पौड़ी के कोट ब्लॉक स्थित खांडा गांव स्थित एक घर में भी कैद हो गया। शिकार की तलाश में पहुंचे गुलदार पर अचानक परिवार की नजर पड़ते ही परिवारजनों ने कमरे को बाहर से बंद कर दिया। इसके बाद वहां वन विभाग की टीम को बुला लिया गया जिन्होंने उसे पकड़ लिया।
ये भी पढ़ें: पौड़ी: बसों में क्षमता से अधिक सवारियां, शारीरिक दूरी का जमकर उल्लघंन