यमुना एक्सप्रेस वे पर अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत
नई दिल्ली|यमुना एक्सप्रेस वे पर हुए अलग अलग हादसों में दो की मौत हो गई और कई घायल हो गए। पहला मामला ग्रेटर नोएडा थाना बीटा-2 क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार तड़के 03:30 बजे यमुना एक्सप्रेस जेवर से नोएडा की तरफ जाने वाले रास्ते पर एचपी पेट्रोल पंप से पहले कंटेनर संख्या यूपी 81 बीटी 0368 की टक्कर किसी अज्ञात वाहन से हो गई, जिसमें उक्त कंटेनर के ड्राइवर चंद्रवीर उर्फ रवि उर्फ रविंदर पुत्र अजय पाल सिंह निवासी मानपुर थाना टप्पल जिले अलीगढ़ की मौके पर ही मृत्यु हो गई। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया, कंटेनर मालिक और मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी गई।
वहीं, दूसरे हादसे में प्रातः लगभग 05ः30 बजे कंटेनर नंबर यूपी 13 बीटी 7447 की दुर्घटना ट्रैक्टर 3230 न्यू हॉलैंड के साथ हुई, जिसमें ट्रेक्टर में सवार चार लोग घायल हो गए। घायलों की पहचान शाबू (42 वर्ष) निवासी गांव मेहमदाबाद थाना गुलावठी जनपद बुलंदशहर, साबिर निवासी गांव मेहमदाबाद थाना गुलावठी जनपद बुलंदशहर, ईक्सर निवासी गांव अनवरगंज थाना रबूपुरा जनपद गौतमबुद्धनगर, आस मोहम्मद निवासी गांव अनवरगंज थाना रबूपुरा जनपद गौतमबुद्धनगर बैठे थे। हादसे में शाबू व ईक्सर को गंभीर चोटें आई हैं, जिनको इलाज के लिए कैलाश अस्पताल ग्रटर नोएडा भेजा गया, जिसमें शाबू की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई तथा कंटेनर में सवार टिंकू और आफताब निवासी गांव जहांगीराबाद बुलंदशहर बैठे थे, जिन्हें मामूली चोटें आई हैं और उन्हें इलाज के लिए ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
तीसरा हादसे में प्रातः लगभग 05ः40 बजे बस संख्या यूपी 43 एटी 1435 अज्ञात वाहन से टकरा गई, जिसमें बस के किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई सभी यात्रीगणों को सकुशल उनके गंतव्य स्थान पर जाने के लिए दूसरे वाहनों में सकुशल बैठा दिया गया।
[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”6″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]