December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

सितारगंज: तेज रफ्तार बस ने बाइक में मारी टक्कर; पति-पत्नी ने गंवाई जान

तक का नाम मनजीत सिंह उम्र 25 वर्ष है उनकी पत्नी गुरनाम कौर 23 वर्ष निवासी पंडरी की बताई जा रही है।

सितारगंज, ऊधमसिंहनगर: सितारगंज के नानकमत्ता क्षेत्र के पास ड्यूडी मोड़ हाईवे पर एक बस वाले ने बाइक सवार को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि बाइक सवार पति की अस्पताल पहुंचने पर मौत हो गई। पत्नी को सितारगंज हॉस्पिटल पहुंचने के बाद हल्द्वानी बेस हास्पिटल के लिए रेफर किया गया लेकिन रास्ते में ही पत्नी ने भी दम तोड़ दिया।

तेज रफ्तार से आ रही बस ने बाइक सवारों को इतनी तेज टक्कर मारी की दोनों के पैरों की हड्डियां चूर-चूर हो गयी। मृतक का नाम मनजीत सिंह उम्र 25 वर्ष है उनकी पत्नी गुरनाम कौर 23 वर्ष निवासी पंडरी की बताई जा रही है। वही परिजनों के अनुसार पत्नी गुरनाम कौर प्रेग्नेंट भी बताई जा रही है। सूचना पर पहुँची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अब बस व बस चालक की तलाश में जुट गई है।