एनआईवीएच मे दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन
देहरादून | राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान में समावेशी ऑनलाईन शिक्षा पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी अध्यक्षता माननीय कुलपति उत्तराखंड विश्वविद्यालय द्वारा की गई।
आपको बता दे एनआईवीएच संस्थान में मंगलवार को समावेशी ऑनलाईन शिक्षा पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया | इस कार्यक्रम में प्रोफेसर सुदेश मुकोपाघ्याय ने विशिष्ट शिक्षा एवं समावेशी शिक्षा में ऑनलाईन शिक्षा के महत्त्व के बारे मे बताया | उन्होंने कहा कि शिक्षा जीवन का आधार है | संस्थान के निदेशक डाॅ हिमांग्षु दास ने समावेशी ऑनलाईन शिक्षा की विषेशताओं से अवगत करवाया। डाॅ दास ने कहा कि संस्थान समावेशी ऑनलाईन शिक्षा के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इस कार्यक्रम में डाॅ विनोद कैन, डाॅ पंकज, डाॅ सिरपुरकर एवं डाॅ जसमेर सिह समेत अन्य उपस्थिति रहे | साथ ही सपूर्ण भारत से प्रतिभागी भी इस कार्यक्रम मे आनॅलाईन के माध्यम जुडे थे।