अजब-ग़ज़ब | युवकों ने मंदिर में किया कुछ ऐसा, पाप बोध से किया समर्पण… जानें क्या है मामला
नई दिल्ली | मंदिर के दानपात्र में आपत्तिजनक चीजें डालने के अपराध बोध से ग्रस्त तीन में से दो युवकों ने आत्म समर्पण कर अपनी भूल स्वीकार की।
कर्नाटक के मंगलुरु में एक विचित्र घटना सामने आई जहाँ के प्रसिद्ध कोरागज्जा मंदिर की दान पेटी में आपत्तिजनक सामग्री डालने वाले दो लोगों ने अपने तीसरे साथी की मौत के बाद आत्मसमर्पण कर दिया। कोरागज्जा मंदिर में गंदी हरकत करने वाले दोनों युवकों ने भगवान के श्राप और दंड के डर से अपना अपराध स्वीकार किया और सजा भुगतने के लिए सरेंडर किया है।
गैर-समुदाय के दोनों आरोपी जोकाट्टे के रहने वाले हैं। इन्होंने अपने एक और दोस्त के साथ मिलकर मंदिर के दानपात्र में आपत्तिजनक चीजें डाली थीं। इसके बाद इनमें से एक की अचानक मौत होने से दोनों डर गए। उन्हें भगवान के श्राप का डर सताने लगा और अनिष्ट की आशंका में उन्होंने पश्चाताप का फैसला किया है।
उनकी हरकत से श्रद्धालु बेहद हैरान थे और जिले में तनाव उत्पन्न हो सकता था। लेकिन बुधवार रात दोनों आरोपियों ने मंदिर के पुजारी के सामने अपना अपराध स्वीकार कर लिया और खुद को पुलिस के हवाले कर दिया।
उन्होंने बताया कि मंदिर में उनकी इस हरकत के बाद उनके तीसरे साथी की तबीयत खराब हो गई। स्थिति गंभीर होने के बाद उनके तीसरे साथी ने कथित तौर पर इन दोनों को सलाह दी कि वे स्वामी कोरागाज्जा के सामने अपराध स्वीकार कर ले।
आपको बता दें कि इस इलाके में कोरगज्जा को भगवान शिव का अवतार माना जाता है और इन घटनाओं के बाद यहां तनाव बना हुआ था। बाद में जब दुसरे साथी को भी स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं होने लगीं तो उन्होंने अपने मृत साथी के मशवरे अनुसार आत्म समर्पण कर दिया।
मंगलुरु के पुलिस कमिश्नर एन शशि कुमार ने बताया कि आरोपियों को आईपीसी की धारा 153 (ए) के तहत गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने घटना के सबूत और सीसीटीवी फुटेज जुटाने शुरू किए हैं।
[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]