November 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

भारत में टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी लॉन्च

भारत में टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी लॉन्च- नए लुक और फीचर्स के साथ आई यह बाइक

नई दिल्ली| आटोमोबाइल क्षेत्र की टीवीएस मोटर कंपनी ने अब न्यू टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी लॉन्च की है। 2022 टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी को अडजस्टेबल ब्रेक और 3 स्टेप क्लच लीवर्स के साथ पेश किया गया है। स्पोर्टी लुक और स्पीड के दीवानों के लिए यह बाइक काफी अपडेट होकर आई है, जिसे वे काफी पसंद करने वाले हैं।

न्यू टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी को भारत में 2 वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें ‎सिंगल चेनल एबीएस वेरिएंट की कीमत 1,33,840 रुपये और डयूल चेनल एबीएस वेरिएंट की कीमत 1,38,890 रुपये है। ये दोनों एक्स शोरूम कीमतें हैं। नई अपाचे 200 देखने में काफी हद तक मौजूदा मॉडल जैसी ही है, लेकिन इसमें नई डीआरएल के साथ नया हेडलैंप डिजाइन देखने को मिल रहा है।

नई अपाचे को स्पोटर्स, अर्बन और रैन जैसे 3 राइडिंग मोड्स के साथ ही ग्लॉस ब्लैक, पर्ल वाइट और बैट ब्लू जैसे कलर ऑप्शंस में पेश किया गया है। नई अपाचे में अडजस्टेबल सस्पेंशन सेटअप देखने को मिलेगा।2022 टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 197.75सीसी का सिंगल सिलिंडर 4-स्ट्रोक 4वी ऑयल कूल्ड इंजन इंजन देखने को मिलेगा, जो कि 20.82पीएस की पावर और 17.25 एनएम टॉर्क जेनरेट करेगा। इसे 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है।

नई अपाचे को टीवीएस र्स्माटोक्सोनेट ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ पेश किया गया है, जिसमें रेस डेटा एनालिटिक्स और रेसिंग स्टाइल के बारे में जानकारी मिलती है। बता दें ‎कि अपनी अपाचे सीरीज बाइक्स को एक-एक करके अपडेट कर रही है।