November 21, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

महाकुम्भ 2021: भव्य प्रवेश द्वार पर लहराएगा 45 मीटर लंबा तिरंगा

हरिद्वार में होने वाले कुंभ का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। ऐसे में अधिकारी भी अब सड़कों पर उतर कर कुंभ कार्यों में तेजी ला रहे हैं।

 

हरिद्वार | हरिद्वार में अगले साल होने वाले महाकुंभ की तैयारियों को लेकर राजधानी दून में मुख्य सचिव की उच्च-स्तरीय बैठक के बाद कुंभ कार्यों में तेजी दिखाई देने लगी है। हरिद्वार में होने वाले कुंभ का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। ऐसे में अधिकारी भी अब सड़कों पर उतर कर कुंभ कार्यों में तेजी ला रहे हैं।

हरिद्वार में आज मेला अधिकारी दीपक रावत के नेतृत्व में सभी अधिकारी सड़कों पर नजर आए। इस मौके पर मेलाधिकारी दीपक रावत ने यहां के शंकराचार्य चौक, ओम पुल और आसपास के घाटों का निरीक्षण किया। मेलाधिकारी ने समय से सभी कार्य पूरे करने के मातहतों को निर्देश दिए।

इस मौके पर मेला प्रशासन द्वारा यहां बनवाए जा रहे कुंभ मेला प्रवेश द्वार स्थल का भी निरीक्षण किया गया। बताया जा रहा है कि इस भव्य प्रवेश द्वार पर 45 मीटर लंबा तिरंगा स्थापित किया जाएगा जिससे कि पूरे मेला क्षेत्र में अलग से यह भव्य कुंभ प्रवेश द्वार दिखाई दे। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और जल्द ही जियो लॉजिकल सर्वे पूरा करने के बाद काम शुरू हो जाएगा।

इस मौके पर मेलाधिकारी दीपक रावत ने कुंभ में बनने वाले कोविड केयर हॉस्पिटल के स्थल चयन को लेकर भी समीक्षा की।