मसूरी: खटीमा-मसूरी गोलीकांड के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

रिपोर्ट: प्रेम सिंह
मसूरी: आज शहीद झूला घर पर कई नेताओं ने मसूरी पहुंच कर मसूरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उनके साथ शहीदों के परिजनों और मसूरी-वासियों ने भी शहीदों को याद कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
#शहीद_स्मारक_मसूरी में मसूरी गोलीकांड की 26वीं बरसी पर #अमर_शहीदों को श्रृद्धासुमन अर्पित कर नमन किया.! pic.twitter.com/uPWnCK8582
— Ajay Bhatt (Modi Ka Parivaar) (@AjaybhattBJP4UK) September 2, 2020
मसूरी गोलीकांड के शहीद आंदोलनकारियों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। शहीद आंदोलनकारियों के अथक प्रयासों से उत्तराखण्ड राज्य का निर्माण हुआ। अपने प्राणों की आहुति देने वाले राज्य आंदोलनकारियों के बलिदान को प्रदेश हमेशा याद रखेगा। pic.twitter.com/WLBeWz7351
— Trivendra Singh Rawat ( मोदी का परिवार) (@tsrawatbjp) September 2, 2020
आपको बता दें कि 2 सितंबर 1994 को पुलिस की फायरिंग में 2 महिलाओं सहित 6 लोग शहीद हो गये थे जिनमें एक पुलिस अधिकारी को भी अपनी जान देनी पड़ी थी।
मसूरी गोलीकांड की 26वी बरसी पर उत्तराखण्ड राज्य नवनिर्माण के लिए सर्वस्व न्योछावर करने वाले अमर शहीदों एवं आंदोलनकारियों को शत् शत् नमन।
विनम्र श्रद्धांजलि। pic.twitter.com/G9BGMmqbwX
— Ganesh Joshi (Modi Ka Parivar) (@ganeshjoshibjp) September 2, 2020
आज उन सभी को याद कर श्रद्धांजलि दी गई जिस में कांग्रेस के नेता पूर्व सीएम हरीश रावत, भाजपा विधायक गणेश जोशी, यूकेडी नेता त्रिवेन्दर पंवार, भाजपा नेता अजय भट्ट, कांग्रेसी नेता जोत सिंह, मनमोहन मल, किशोर उपाध्याय आदि नेताओ ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
ये भी पढ़ें: मसूरी गोली कांड की बरसी पर शहीदों को श्रद्धांजलि