February 23, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

मानसून सत्र के पहले दिन दिवंगत नेताओं को दी श्रद्धांजलि

कल से विधिवत विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है और कांग्रेस के पास सरकार को घेरने के लिए मुद्दों की कोई कमी नहीं है

देहरादून | उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन दिवंगत विधायकों को और यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि दी गई। सदन में शोक प्रस्ताव पर सभी विधायकों ने अपने संस्मरण सुनाए और दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी। संसदीय कार्य मंत्री बंशीधर भगत ने कहा कि सदन के पहले दिन दिवंगत विधायकको को श्रद्धांजलि दी गयी। अगले दिन की कार्यवाही के लिए हमने सभी मंत्रियों को कहा है कि वह पूरी तैयारी के साथ आएं अब विपक्ष के ऊपर है कि वह सदन चलाने देते हैं या नहीं।

वही इस अवसर पर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने मॉनसून सत्र को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है । प्रीतम सिंह ने कहा कि आज हमने दिवंगत नेता प्रतिपक्ष स्व0 इंदिरा हृदयेश , सभी पूर्व विधायकों और बीजेपी के वरिष्ठ नेता स्व0 कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की है और सभी विधानसभा सदस्यों ने दिवंगत नेताओं के साथ अपनी यादों के अनुभव को साझा किया है ।

प्रीतम सिंह ने कहा कि कल से विधिवत विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है और कांग्रेस के पास सरकार को घेरने के लिए मुद्दों की कोई कमी नहीं है । हमारा प्रयास होगा कि अधिक से अधिक जनहित से जुड़े हुए मुद्दों को हम विधानसभा सत्र में उठाने का काम करेंगे । प्रीतम सिंह ने यह भी कहा कि भले ही सदन में कांग्रेस विधायकों की सीमित संख्या है फिर भी हम सदन में जनता से जुड़े हुए मुद्दों को पुरजोर तरीके से उठाएंगे ।