December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

पौड़ी: सोशल डिस्टेंसिंग के बीच बापू और शास्त्री जी को दी गयी श्रद्धांजलि

महात्मा गांधी ओर पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर जनपद पौड़ी में कोरोना संक्रमण के मध्य नजर सोशल डिस्टेंसिंग और केंद्र सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार मनाया गया।

 

पौड़ी | महात्मा गांधी ओर पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती जनपद पौड़ी में कोरोना संक्रमण के मद्देनज़र सोशल डिस्टेंसिंग और केंद्र सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार मनाया गया।

ये भी पढ़ें: क्या 15 अक्टूबर से खुल सकते है स्कूल?

जिला मुख्यालय पौड़ी में कमिश्नर गढ़वाल मंडल रविनाथ रमन ने आज अपने कार्यालय पौड़ी में 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती के मौके पर ध्वजारोहण किया। इसके उपरांत उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण किया तथा गांधी जी के प्रिय भजनों का गायन किया।

ये भी पढ़ें: कैबिनेट मंत्री डॉ० हरक सिंह रावत अस्पताल में भर्ती

उन्होंने गांधी जी की विचारधारा पर चलने का आह्वान भी आमजन से किया। उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी जी ने न्याय के रास्ते में चलकर किस तरह से देश की आजादी में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।