December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

भगवान विष्णु के धाम बद्रीनाथ में जबरदस्त बर्फबारी

उत्तराखण्ड मे मौसम ने बदली करवट गंगोत्री ,बद्रीनाथ ,नीती घाटी समेत कई उंचाई वाले क्षेत्रों में हुई बर्फ बारी

देहरादून | भगवान विष्णु के और हिंदुओं की आस्था का प्रमुख केंद्र भगवान बद्री विशाल के द्वार पर जबरदस्त बर्फबारी हो रही है अप्रैल के महीने में यहां भगवान बद्री विशाल का विशाल मंदिर बर्फ की आगोश में आ गया है यहां लगातार बर्फबारी हो रही है जिसके साथ ही कुदरत ने भगवान बद्री विशाल के मंदिर का कुदरती सृंगार कर दिया है कल से ही बद्रीनाथ धाम में लगातार बारिश हो रही थी वहीं देर रात से बद्रीनाथ धाम में बर्फबारी होनी शुरू हुई जिसके साथ ही बद्री विशाल का मुख्य मंदिर बर्फ की आगोश में आ गया है वहीं बद्रीनाथ धाम में 4 इंच तक बर्फबारी हो चुकी है इस समय बद्रीनाथ बर्फ की सफेद चादर से लिपट चुका है वही बर्फबारी के साथ ही बद्रीनाथ में एक बार फिर जबरदस्त सर्दी का सितम अप्रैल के महीने में बद्रीनाथ में देखने को मिल रहा है, नीति घाटी सहित जोशीमठ में एक बार फिर सर्द हवाओं का सितम देखने को मिल रहा है, कल से हो रही बारिश के बाद देर रात से नीति घाटी में बर्फबारी शुरू हो गई थी सुबह होते-होते नीति घाटी में आधा फिट के करीब बर्फबारी हो चुकी है जिसके साथ ही नीति घाटी में जबरदस्त ठंड का असर भी देखने को मिल रहा है मौसम विभाग ने पहले ही बारिश का अलर्ट जारी किया था वही ऊंचाई वाली जगह पर जारी किया था तो आज सुबह होते ही नीति घाटी जबरदस्त बर्फ की चादर ओढ़े दिखाई दे रही है.जहाँ एक और आग से पहाड़ जलकर खाक हो रहे है और वायु सेना को आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है वंही अप्रैल माह में बर्फ वारी से गंगोत्री धाम बर्फ की चादर से ढक गया है ।
मंगल वार की रात को हुई बर्फ बारी से गंगोत्री धाम में तापमान गिरने के साथ ही जंगलों में लगी आग के बुझने की उम्मीद जगने लगी है ।

मार्क जुकरबर्ग खुद नहीं करते व्हाट्सऐप का इस्तेमाल

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]