December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

देहरादून जिलाधिकारी समेत 24 आईएएस अधिकारियों के तबादले

मुख्य रूप से देहरादून जिला अधिकारी आशीष श्रीवास्तव को हटाकर आर राजेश कुमार को देहरादून का नया जिलाधिकारी बनाया गया

देहरादून | उत्तराखंड राज्य में लंबे समय से आईएएस अधिकारियों के तबादले की सुगबुगाहट चल रही थी जिसके बाद आखिरकार सोमवार देर शाम को 24 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं। आपको बता दे 5 दिनों के गढ़वाल कुमाऊ दौर से एक रात पहले ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने  24 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए | मुख्य रूप से देहरादून जिला अधिकारी आशीष श्रीवास्तव की जगह राजेश कुमार को देहरादून का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। इसके साथ ही लंबे समय से ऊर्जा विभाग की जिम्मेदारी संभाल रही आईएएस राधिका झा से ऊर्जा विभाग की जिम्मेदारी हटाकर आईएएस सौजन्य को ऊर्जा विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इसके अलावा, पिछले महीने आईएएस अभिषेक रुहेला को परिवहन निगम के एमडी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी जिन्हें हटाकर अब आईएएस नीरज खैरवाल को परिवहन निगम की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत को पिटकुल, यूपीसीएल और उरेड़ा का प्रबंध निदेशक बनाया गया है। पकंज पांडे को राजस्व सचिव की जिम्मेदारी भी दी गई है. रणबीर सिंह चौहान को भी आयुक्त आबकारी बनाया गया है| मनीषा पंवार को अपर मुख्य सचिव, वित्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है. नितेश कुमार झा को पंचायती राज का सचिव बनाया गया है।