September 1, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

ऊधम सिंह नगर | नाराज़ तराई सिख महासभा ने किया ज़ोरदार हंगामा

गुरुद्वारा समिति के पदाधिकारियों पर मुकदमा दर्ज होने से नाराज सैंकड़ों सिख समुदाय के लोग पहुंचे रुद्रपुर।

 

ऊधम सिंह नगर | रुद्रपुर के नानकमत्ता गुरुद्वारा समिति के महासचिव और सचिव सहित अन्य पदाधिकारियों पर मुकदमा दर्ज होने के बाद गुरुवार को रुद्रपुर में तराई सिख महासभा के सैकड़ों लोगो ने एसएसपी कार्यालय और कलेक्ट्रेट में नानकमत्ता थानाध्यक्ष के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने महासभा के पदाधिकारियों पर झूठा मुकदमा वापस लेने और थाना एसओ को बर्खास्त करने की मांग की है।

प्रदर्शन में रुद्रपुर, जसपुर, काशीपुर, गदरपुर, खटीमा, नानकमत्ता और उत्तरप्रदेश के पीलीभीत, अफजलगढ़ सहित बहेड़ी से सैंकड़ों सिख समुदाय के लोग रुद्रपुर पहुचे। जिसके बाद उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली को कटघरे में रखते हुए नारे बाज़ी की।

प्रदर्शन कर रहे सिख समुदाय के लोगों का कहना है कि नानकमत्ता पुलिस ने कुछ लोगों से मिलीभगत कर नानकमत्ता गुरुद्वारे के महासचिव प्रीतम सिंह संधू, सचिव केहर सिंह और अन्य लोगों पर बिना जांच के मुकदमे दर्ज कर दिए। उन्होंने एसओ कमलेश भट्ट को बर्खास्त करने और दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग की है। सिख समुदाय के लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *