December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

शहर में नहीं संभल रही ट्रैफिक व्यवस्था, अब खुद सड़क पर उतरे SSP- लिया यह एक्शन

राजधानी की यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए एसएसपी अजय सिंह खुद सड़क पर उतरे और मोर्चा संभाला। इतना ही नहीं, उन्होंने यातायात पुलिस व सीपीयू के साथ ही थाना, चौकी और कोतवाली के अलावा अपने कार्यालय में तैनात पुलिस बल को भी यातायात व्यवस्था सुधारने में लगाया। सोमवार को क्रिसमस डे का अवकाश होने के चलते तमाम लोग राजधानी के पर्यटक स्थलों की ओर सैरसपाटे के लिए निकले थे। वहीं, नए वर्ष व विंटरलाइन कार्निवाल का जश्न मनाने के लिए तमाम राज्यों से देहरादून शहर होते हुए लोग मसूरी और आसपास के पर्यटक स्थलों में पहुंच रहे हैं। इसी कारण शहर की सड़कों पर वाहनों का दबाव बढ़ गया था।

सोमवार को यातायात व्यवस्था के अधिक दबाव के कारण जनपद के सभी पुलिस अधिकारी यातायात व्यवस्था संभालने के लिए मुख्य चौराहों व मुख्य मार्गों पर उपस्थित रहे। एसएसपी अजय सिंह सोमवार शाम छह बजे दिलाराम चौक पर पहुंचे और यातायात की लगातार निगरानी की। यातायात व्यवस्था में ट्रैफिक पुलिस, सीपीयू के अलावा थानों व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय का फोर्स ड्यूटी पर लगाया गया है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि राजपुर रोड पर वाहन अधिक होने के चलते यातायात का दबाव रहा, लेकिन लंबे जाम की बात सामने नहीं आई। सभी होटल व रिसार्ट संचालकों से कहा गया है कि वह आगंतुकों के वाहन अपनी पार्किंग में पार्क करेंगे। इसके लिए यातायात पुलिस को निर्देशित किया गया है कि वह सड़क किनारे कोई वाहन न लगने दें। यदि कोई वाहन चालक गलत ढंग से वाहन पार्क करता है तो उसे तत्काल उठा लिया जाएगा।