15 अक्टूबर से बंद होने जा रही गंगनहर से व्यापारी नाराज
हरिद्वार | हरिद्वार में 15 अक्टूबर से बंद होने जा रही गंगनहर से व्यापारी नाराज हो गए है। आज अपर रोड पर व्यापारियों ने सिंचाई विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और गंगा बंदी के आदेश को वापस लिये जाने की मांग की।
गंगा बंदी के खिलाफ धरना-प्रदर्शन कर रहे व्यापारियों का कहना है कि एक तो सरकार 15 अक्टूबर से ट्रेन चलाने जा रही है वहीं दूसरी तरफ 15 अक्टूबर से ही हरिद्वार में गंग नहर को बंद किया जा रहा है, गंगनहर बंद होने से हरिद्वार में यात्री नहीं आएंगे।
हरिद्वार | रिटायर्ड भेल कर्मी और उसकी पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या
साथ ही उनका कहना है कि कोरोना की वजह से पहले से ही व्यापारी भुखमरी के कगार पर है, गंगा बंदी के चलते व्यापारी को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा, सभी व्यापारियों ने गंगा बंदी के फैसले को वापस लिए जाने की मांग की है, साथ ही गंगा बंदी वापस न लिए जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है।
हरिद्वार: नहर बंदी की तारीख तय, 21 अक्टूबर से दीपावली तक रहेगी गंग नहर बंद