December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

पौड़ी व्यापार संघ की पहल: सुबह 7 से अपराह्न 2 बजे तक ही खुलें दुकान

कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला मुख्यालय पौड़ी के व्यापार संघ ने  दुकानों को सुबह 2 बजे तक खोलने का निर्णय लिया है।

ख़ास बात:

  • व्यापार संघ ने ज़िलाधिकारी को सौपा मांग पत्र
  • दुकानों को सुबह 7 से 2 बजे जक खोलने की की मांग
  • ज़िलाधिकरी ने की व्यापार संघ की सराहना
  • श्रीनगर व्यापार संघ भी है समय घटाने के पक्ष में 

पौड़ी: जहां एक ओर लॅाकडाउन में छूट मिलने के बाद से दुकानों को सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक खोला जा रहा है वहीं पौड़ी जिले में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। हालात को देखते हुए जिला मुख्यालय पौड़ी के व्यापार संघ ने समय मे मिली छूट को कम करने का फैसला लिया है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला मुख्यालय पौड़ी के व्यापार संघ ने दुकानों को सुबह 2 बजे तक खोलने का निर्णय लिया है।

व्यापार संघ द्वारा दुकानों को सुबह सात बजे से 4 बजे तक खोलने की बजाय सुबह सात से 2 बजे तक खोलने का निर्णय लिया है और व्यापार संघ ने अपना मांग पत्र जिलाधिकारी को सौंपा है। वहीं श्रीनगर व्यापार मंडल ने भी समय सीमा को घटाने की मांग की है।

जिलाधिकारी ने भी व्यापार संघ का पक्ष लेते हुए कहा कि लॅाकडाउन मिली छूट की समय सीमा बढ़ने के बाद से बाज़ारों में भीड़ बढ़ गई है, जो कोरोना संक्रमण का कारण बन सकती है। आपाको बता दें कि इससे पहले पाबौ ब्लाक में भी समय छूट की सीमा को घटाया गया था, जिसकी सोशल मीडिया पर सराहना की गई थी।