November 24, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

ट्रेड यूनियन का सरकार के खिलाफ हल्ला बोल

लगातार बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी, विनिवेश, एफडीआई, श्रम कानून में सुधार सहित अन्य मुद्दों को लेकर श्रमिक संगठनों ने विरोध जताया

मसूरी | मसूरी के पिक्चर पैलेस चौक पर ट्रेड यूनियन के पदाधिकारी व सदस्यों ने सत्याग्रह आंदोलन के तहत हल्ला बोलने के बाद सरकारी नीतियों का विरोध किया। लगातार बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी, विनिवेश, एफडीआई, श्रम कानून में सुधार सहित अन्य मुद्दों को लेकर श्रमिक संगठनों ने विरोध तेज कर दिया है। सरकार की आर्थिक नीतियों पर मजदूर संगठनों में गुस्सा है। देश के कई मान्यता प्राप्त श्रमिक संगठनों ने सरकार के खिलाफ आवाज उठाने का निर्णय लिया है |

सोमवार को अगस्त क्रांति दिवस पर ट्रेड यूनियन पदाधिकारियों ने सत्याग्रह आंदोलन के दौरान कहा कि सरकार की नीतियां मजदूर की आवाज दबाने वाली है। पिछले 2 साल में सरकार को दिया गया जनादेश का कोई मतलब नहीं निकल पाया है। इसके चलते मजदूरों को आंदोनल का रास्ता अपनाना पड़ा है। ट्रेड यूनियन 12 सूत्रीय मांगों को लेकर आवाज उठा रहे हैं। जिसमें मंहगाई, बेरोजगारी, सरकारी संस्थानों का विनिवेश, श्रम कानून में सुधार, कोयला मजदूरों का 10 वां वेतन समझौता, श्रमिकों को सामजिक सुरक्षा सहित अन्य मुददे शामिल है।