मसूरी: लापरवाह पर्यटकों को शायद नहीं सता रहा कोरोना का भय
मसूरी: राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 के नियमों में पर्यटकों को दी गयी छूट के चलते पहाड़ों की रानी मसूरी में वीक एन्ड मनाने के लिए जैसे पर्यटकों की बाढ़ सी आ गयी है।
इस दौरान हज़ारों की संख्या में पर्यटक मसूरी का रुख कर रहे हैं। लेकिन चिंताजनक बात ये है कि इस सब में पर्यटकों द्वारा कोविड-19 के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। इस सब से स्थानीय निवासियों में ख़ासा रोष दिखाई दिया।
सैर-सपाटे के जूनून में पर्यटकों द्वारा न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है, और न ही मास्क लगाये जा रहे हैं जो ज़ाहिर तौर पर बड़ी लापरवाही है। हालांकि पुलिस अपनी तरफ से नियमों का पालन कराने का पूरा प्रयास कर रही है, और बिना मास्क वाले पर्यटकों का चालान भी काट रही है, किन्तु सिर्फ चालान काटने से ही क्या पर्यटकों पर कोई प्रभाव पड़ेगा, ये कहा नहीं जा सकता? प्रशासन को इस विषय में गंभीरता से सोचना होगा।
पर्यटकों के द्वारा नियमों की ऐसी ही धज्जियां उड़ाई जाती रही तो वो समय ज्यादा दूर नहीं जब मसूरी की शांत वादियों में भी कोरोना का खौफ दिखाई देगा।