Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

तीन दिन की छुट्टी के कारण मसूरी में उमड़े पर्यटक, होटल पूरी तरह पर्यटकों से पैक

गुड फ्राईडे, दूसरे शनिवार व रविवार की तीन दिनों की लगातार छुट्टियों के चलते मसूरी में भारी संख्या में पर्यटक उमड़ रहे हैं। शुक्रवार शाम तक मसूरी, कैम्पटी, बुराशंखण्डा व धनोल्टी के अधिकांश होटल पर्यटकों से पैक हाे चुके थे। लंबे समय बाद पर्यटकों की अच्छी आमद से पर्यटन व्यवसाइयों के चेहरों पर रौनक लौटी है।

कैम्पटी रोड तक यातायात जाम:
शुक्रवार सुबह से ही मसूरी देहरादून हाईवे पर यातायात पर दबाव बढने लगा था और दोपहर बाद किंक्रेग के समीप जेपी बैण्ड से किंक्रेग-लाइब्रेरी चौक-जीरोप्वाइंट कैम्पटी रोड तक यातायात जाम लगना शुरू हो गया था।
किंक्रेग-लाइब्रेरी चौक तक देर शाम तक जाम की स्थिति बनी रही और वाहन रेंगते हुए आगे बढ़ रहे थे। शहर के पर्यटक स्थल कंपनी गार्डन, जॉर्ज एवरेस्ट, गनहिल, कैम्पटी फॉल, भट्टा फॉल, लाल टिब्बा चार दुकान, धनोल्टी में दिन भर पर्यटकों की भीड़ रही।
शाम से देर रात तक लाईब्रेरी बाजार व कुलड़ी बाजार में पर्यटकों की चहल पहल रही और ढाबा-रेस्तरां में पर्यटकों को रात्रि खाने के लिए अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा। आज शनिवार को भी मसूरी में पर्यटकों की भीड़ उमड़ने के आसार हैं।
औसतन 90 प्रतिशत तक पर्यटकों की आक्युपेंसी:
उत्तराखंड होटल एसोसिएशन अध्यक्ष संदीप साहनी ने बताया कि शुक्रवार शाम तक होटलों में औसतन 90 प्रतिशत तक पर्यटकों की आक्युपेंसी रही, हालांकि कुछ चुनिंदा होटल पूरी तरह से पर्यटकों से पैक रहे। मसूरी होटल एसोसिएशन अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि शनिवार दोपहर तक शहर के सभी होटल पूरी तरह से पैक होने की उम्मीद है।
पर्यटकों को असुविधा का सामना करना:
लाइब्रेरी बाजार में मालरोड को सौंदर्यीकरण के लिये खोदा गया है जिससे गांधी चौक से लेकर अंबेडकर चौक व पद्मिनी होटल मोड़ तक पर्यटकों को बहुत ज्यादा असुविधा का सामना करना पड़ा है। मोतीलाल नेहरू मार्ग पर वाहन चलाने में बहुत ज्यादा परेशानी हो रही है।