September 3, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

13 डिस्ट्रिक्ट 13 डेस्टिनेशन | पर्यटन सचिव ने किया विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण

पर्यटन सचिव ने सतपुली '13 डिस्ट्रिक्ट 13 डेस्टिनेशन' के अन्तर्गत विभिन्न योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों से कार्य प्रगति की जानकारी ली।

 

पौड़ी: प्रदेश के पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने आज जनपद के ’13 डिस्ट्रिक्ट 13 डेस्टिनेशन’ एवं पर्यटन विभाग के अन्तर्गत चयनित योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने गुमखाल के समीप कीर्तिखाल में कीर्तिखाल से भैरंवगढ़ी रोपवे योजना का स्थलीय निरीक्षण किया।

उसके बाद पर्यटन सचिव ने सतपुली ’13 डिस्ट्रिक्ट 13 डेस्टिनेशन’ के अन्तर्गत विभिन्न योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों से कार्य प्रगति की जानकारी ली।

उन्होने सतपुली में काबीना मंत्री सतपाल महाराज द्वारा पर्यटन विभाग की 40 शैय्या वाले आवास गृह एवं विवाह समारोह मल्टी परक हाल के निर्माण कार्य के शिलान्यास स्थल का निरीक्षण कर, भवन के डिजाईन एवं सुविधा के बारे में मौके पर जानकारी ली।

पर्यटन सचिव ने सतपुली में चयनित पार्किग स्थल एवं सतपुली में नयार नदी के पार निर्माणाधीन एग्लिंग हट्स कम होमस्टे व नयार नदी में बनने वाले अन्य पर्यटन विकास परक कार्यों की संबंधित अधिकारी से जानकारी ली।

इसके उपरान्त जावलकर दिवा की डाडा रोपवे योजना के स्थलीय निरीक्षण हेतु रवाना हुए। पर्यटन सचिव जावलकर ने कहा कि इस क्षेत्र में एडवेंचर टूरिज्म की अपार सम्भावनाएं है। नयार नदी में फिशिंग व एंगलिंग का अच्छा स्कोप है। उन्होंने कहा कि विगत दिनों में पैराग्लाइडिंग व पैरासेलिंग के जो प्रयास किये गये थे, उसके भी अच्छे परिणाम आये है। उन्होंने कहा कि यहां पर राफ्टिंग, क्याकिंग, पैराग्लाइडिंग, पैरासिलिंग, एंगलिंग आदि की अपार सम्भावनाएं हैं, इसलिए इसे एक अच्छे डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *