पर्यटन पर कोविड संक्रमण की मार, 30 फीसदी गिरा कारोबार

उत्तराखंड| कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच एक बार फिर पर्यटन कारोबार पर असर पड़ने लगा है। कोविड संक्रमण के इजाफा होने के साथ ही पर्यटकों ने पर्यटक स्थलों से दूरी बनानी शुरू कर दी है। पर्यटन कारोबार पर आर्थिक संकट मंडराने लगा है। सबसे अधिक असर होटल, रेस्टोरेंट व टैक्सी चालकों पर देखने को मिल रहा है। हाल यह है कि पिछले कुछ दिनों में ही पर्यटन कारोबार में 30 फीसदी तक गिरावट दर्ज की गई है। इससे छोटे कारोबारी बेहद परेशान हैं।
रामनगर व आस-पास करीब 180 होटल, रेस्टोरेंट व कई टैक्सियां हैं। कोरोना की दूसरी लहर के बाद संक्रमण की रफ्तार कम होने पर यहां कारोबार जोर पकड़ने लगा था। कॉर्बेट नेशनल पार्क के सभी जोन में बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे थे। होटल, रिजॉर्ट आदि में एडवांस बुकिंग चल रही थी। लेकिन नए साल की शुरुआत के साथ ही संक्रमण ने फिर से रफ्तार पकड़ी। इससे पर्यटकों की आवाजाही कम हो गई है।
रिजॉर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष हरिमान सिंह ने बताया कि रिजॉर्ट का कारोबार करीब 20 फीसदी गिर गया है, जबकि होटल व रेस्टोरेंट का 30 प्रतिशत कारोबार ठप हो गया है। उन्होंने बताया कि काशीपुर, रानीखेत व हल्द्वानी और सावल्दे रोड पर कई रेस्टोरेंट और होटल हैं। इन दिनों यहां बेहद कम लोग पहुंच रहे हैं। कोरोना का संकट इसी तरह बढ़ता रहा तो छोटी कारोबारियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
घंटों इंतजार के बाद लौट रहे चालक-
रामनगर में टैक्सी का कारोबार भी काफी चलता है। कॉर्बेट पार्क में आने वाले पर्यटक जाते समय यही से टैक्सियां हायर करते हैं। रोजाना 40 से अधिक टैक्सियां पर्यटकों को लेकर विभिन्न राज्यों व शहरों में जाती थी, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते कारोबार कम हो रहा है। इससे कई चालक घंटों स्टैंड में खड़े होने के बाद लौट रहे हैं।
नौकरी जाने का डर-
होटल-रेस्टोरेंट चलाने वाले रमेश सिंह ने बताया कोरोना से कारोबार चौपट होने को है। होटल व रेस्टोरेंट में 75 कर्मचारी काम करते हैं। कारोबार कम होने से यहां के कर्मचारियों को नौकरी जाने का डर सता रहा है। ऐसा ही हाल अन्य होटल व रेस्टोरेंट का भी है।