Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश जनजीवन अस्त-व्यस्त, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

उत्तराखंड में मानसून की बारिश आफत बन गई है। पहाड़ से मैदान तक मूसलाधार बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। देहरादून और टिहरी में सर्वाधिक 123 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई। वहीं, कुमाऊं के कई इलाकों में भी जोरदार बारिश से आपदा जैसे हालात हो गए। लगातार हो रही बारिश से पारे में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है। ज्यादातर क्षेत्रों में अधिकतम तापमान में पांच से छह डिग्री सेल्सियस तक की कमी आई है। मौसम विभाग ने आज भी देहरादून समेत सात जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

मूसलाधार बारिश से दून में जनजीवन प्रभावित, पारे में भारी गिरावट
सोमवार की सुबह दून में भारी वर्षा के साथ हुई। रविवार मध्य रात्रि के बाद से ही दून समेत आसपास के क्षेत्रों में रिमझिम वर्षा का क्रम शुरू हो गया था। जो सुबह और तेज हो गया और करीब छह घंटे तक देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में मूसलाधार वर्षा होती रही।