पौड़ी: कृषि अध्यादेश के विरोध में निकाला मशाल जुलूस
[sp_wpcarousel id=”8923″]
पौड़ी: शुक्रवार को भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस की ओर से किसानों के समर्थन में व किसान विरोधी अध्यादेशों के विरोध में युवा कांग्रेस के साथियों द्वारा मशाल जुलूस निकाला गया। पौड़ी के एजेंसी चौक होते हुए जुलूस को मुख्य स्टेशन पर समाप्त किया गया।
कांग्रेस पदाधिकारी नवल किशोर ने बताया कि इन किसान विरोधी अध्यादेशों के पारित होने से मंडी व्यवस्था समाप्त हो जाएगी तथा जो बिचौलिए हैं वे औने-पौने दामों पर किसानों की फसल खरीदेंगे क्योंकि किसानों के पास कोई विकल्प नहीं बचेगा और सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य तय करने की कोई गारंटी नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि वे सरकार से मांग करते हैं कि जल्द ही इस अध्यादेश को वापस लिया जाए।
साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा मात्र पूंजी पतियों को मुनाफा पहुंचाने के लिए अध्यादेश बनाया है। जो अध्यादेश उनकी ओर से जारी किया गया है वह किसानों के पक्ष में ना होकर उनके विरोध में है इसलिए कांग्रेस पार्टी सरकार से मांग करती हैं कि वह इस अध्यादेश को निरस्त कर किसानों के हितों में अध्यादेश जारी करें।