December 3, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

भू बैकुंठ नगरी बद्रीनाथ में पंच पूजा का आज तीसरा दिन।

भू बैकुंठ नगरी बदरीनाथ में पंच पूजा का आज तीसरा दिन, करीब 1 लाख 80 हजार श्रधालुओं नें किये भगवान श्री बद्री विशाल के दर्शन

 

बद्रीनाथ|भू-वैकुण्ठ धाम श्री बदरीनाथ मंदिर में आज पंच पूजा के तीसरे दिन वेद ऋचाओं का वाचन बंद हो जायेगा। श्री बद्रीनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी के सानिध्य मे धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल सहित वेदपाठियों ने पवित्र खड्ग पुस्तक सहित वेद ऋचाओं (लोक विरासत) की पूजा-अर्चना के बाद आज साँय कालीन आरती के बाद विधि विधान से शीतकाल के लिये वेद पुस्तक गर्भ गृह में रख दी जायेगी।आपको बता दें कि अब तक करीब 1 लाख 80 हजार श्रधालुओं नें भगवान श्री बद्री विशाल के दर्शन किये हैं। आज से बद्रीनाथ मंदिर में मानवों द्वारा श्री हरि नारायण भगवान की पूजा सहित समस्त अभिषेक गुप्त मंत्रोच्चार से सम्पन्न होंगे। इसका अर्थ ये है की फिल्हाल धाम में श्रधालुओ को श्री नारायण भगवान की पूजा अभिषेक में वेद मंत्र की गूंज नही सुनाई देगी, आज से मनुष्यो के पास से देवताओं को ये दायित्व सौंपा जाता है।