December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

उत्तराखंड पीसीएस परीक्षा को आवेदन का आज आखिरी दिन

UKPSC PCS 2021 आज यानी दो फरवरी 2022 को आवेदन की अंतिम तारीख है जो उम्मीदवार पहले आवेदन कर चुके हैं उन्हें दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।

 

देहरादून| उत्तराखंड पीसीएस परीक्षा (UKPSC PCS 2021) की तैयारियों में जुटे युवा देर न करें। आज यानी दो फरवरी 2022 को आवेदन की अंतिम तारीख है, जो उम्मीदवार पहले आवेदन कर चुके हैं, उन्हें दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। बता दें कि कुल 318 पदों के लिए भर्ती होनी है।

लोक सेवा आयोग ने उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2021 यानि उत्तराखंड पीसीएस परीक्षा 2021 के लिए अधिसूचना पिछले साल जारी की गई थी, जिसके लिए कुल 224 पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाना था। उत्तराखंड पीसीएस परीक्षा के लिए दस अगस्त से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हुई थी। हालांकि, फिर उम्मीदवारों को मौका देते हुए 13 जनवरी 2022 को आवेदन की प्रक्रिया को दोबारा शुरू किया गया था।

जानिए क्या है योग्यता-

आवेदक किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री उत्तीर्ण किए उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

ये है आयु सीमा-

इसके अलावा उम्मीदवारों की आयु एक जुलाई 2021 को 21 साल से कम और 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसका मतलब है कि उम्मीदवार का जन्म दो जुलाई 1979 से पहले और एक जुलाई 2000 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए। राज्य के निवासी आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट का भी प्रविधान किया गया है।

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”6″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]