तिब्बत मलारी बोर्डर रोड अभी भी बंद, हेली रेस्क्यू शुरू
जोशीमठ | भारत चीन सीमा को जोड़ने वाले नीति बार्डर हाइवे तमक के पास मरखूडा में भारी भूस्खलन से 14 अगस्त से बाधित है। ऐसे में घाटी के लोग एकजुट होकर जन आंदोलन की राह पर, नीति घाटी की उपेक्षा होने पर जोशीमठ तहसील में आमरण अनशन शुरू होते ही सरकार हरकत में आई,चमोली जिला प्रशासन ने सोमवार से घाटी के दोनों तरफ फंसे लोगों का हैली से लाता और भुजगढ़ मलारी दोनो जगह से रेस्क्यू शुरू कर दिया है। वही एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, बीआरओ व प्रशासन की टीम ने वैकल्पिक मार्ग से पैदल आवाजाही भी शुरू करा दी गई है।
जोशीमठ की इस सीमांत नीति घाटी के लोगों पर मुसीबतो का पहाड़ टूटा हुआ है, आज खराब मौसम कोहरे और झमाझम बारिश दोहरी मार के चलते आवश्यक हेली सेवा रेस्क्यू और सड़क से मलवा साफ करने में दिक्कते आ रही है अबतक 30 लोगों को हैली से उनके गंतब्य तक भेजा गया। नीति घाटी के प्रभावित गांवों में स्वास्थ्य सुविधा और खाद्यान्न की समस्या को दूर करने के लिए प्रशासन ने हैली से मेडिकल व खाद्यान्न टीम क्षेत्र में भेज दी है। नीति बार्डर हाइवे पर ऊंची पहाडी से रूक रूककर अभी भी पत्थर गिर रहे है। जिस कारण यहां पर मार्ग खोलने में देरी हो रही है। बीआरओ यहां पर लगातार मार्ग खोलने में जुटा है।