September 1, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

राष्ट्रीय राजमार्ग 73 के अधिकारियों की लापरवाही से गन्ने की ट्रॉली के नीचे दबे तीन युवक

राष्ट्रीय राजमार्ग 73 के अधिकारियों की लापरवाही से गन्ने की ट्रॉली के नीचे दबे तीन युवक

 

भगवानपुर, हरिद्वार| दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन तो फर्राटा भर रहे हैं। लेकिन, हाईवे के दोनों किनारों पर बनी सर्विस रोड आम जन के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है। किशनपुर गांव के समीप तो पूरी सर्विस रोड ही गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। साथ ही यहां पर हर समय पानी भरा रहता हैं।

आज इस रोड पर गन्नो से भरी एक ट्रॉली पलटने से तीन युवक दब गए जिनको मुश्किल से ग्रामीणों ने गन्नो की ट्राली के नीचे से निकाला जिनको इलाज के लिए हॉस्पिटल भेज दिया गया । यहां से गुजरने वाले दोपहिया वाहन चालक गड्ढों की वजह से अक्सर कीचड़ एवं पानी में गिर जाते हैं। कईयों को तो सर्विस रोड ने ऐसा दर्द दे दिया है जिसको ताउम्र नहीं भुलाया जा सकता। इसके अलावा आए दिन कोई ना कोई सड़क हादसा यहां पर हो जाता है।

हल्की बारिश में ही सर्विस रोड नहर में तब्दील हो जाती है। कई बार स्थानीय निवासी सर्विस रोड की मरम्मत की मांग कर चुके हैं। यहां तक पिछले दिनों भगवानपुर में जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने आए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के समक्ष भी कुछ व्यक्तियों ने इस समस्या को उठाया था। जिस पर मुख्यमंत्री ने जल्द कार्रवाई करने की बात कही थी। लेकिन, अभी तक स्थिति जस की तस बनी हुई है।

सबसे अधिक परेशानी तो किशनपुर के निवासियों को उठानी पड़ रही है। गांव की सारी सड़क सर्विस रोड पर ही आकर मिलती है। सर्विस रोड पर पानी भरा रहता है। तहसील दिवस के दौरान इस समस्या को रखा गया। अभी तक कोई समाधान नहीं हो पाया है। इस मार्ग पर आए दिन दोपहिया वाहन चालक चोटिल हो रहे हैं। कई बार शिकायत की गई। लेकिन, संबंधित एजेंसी काम नहीं कर रही है। सर्विस रोड से गुजरने वाले परेशान है।

किशनपुर सर्विस रोड को बने एक वर्ष हो चुका हैं। लेकिन, एक साल से सर्विस रोड तालाब बनी हुई है। पूरी सड़क क्षतिग्रस्त हो चुकी है। इसके अलावा जलभराव से नाला भी पूरी तरह से टूट चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *