December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

Thomas Cup Badminton: भारत ने रचा इतिहास, पहली बार जीता थॉमस कप

लक्ष्य के शानदार प्रदर्शन से भारत ने पहली बार जीता थॉमस कप बैडमिंटन खिताब।
Thomas Cup Badminton

Thomas Cup Badminton: भारत ने रचा इतिहास, पहली बार जीता थॉमस कपबैंकॉक । भारतीय बैडमिंटन टीम ने पहली बार थॉमस कप बैडमिंटन टूर्नामेंट जीता है। भारतीय टीम ने फाइनल में 14 बार की चैम्पियन मेजबान इंडोनेशियाई टीम को 3-0 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

भारतीय टीम की इस जीत में युवा लक्ष्य सेन की अहम भूमिका रही।

फाइनल के पहले ही मैच में लक्ष्य ने स्थानीय खिलाड़ी एंथोनी सिनिसुका को एक घंटे से अधिक अधिक समय तक चले मुकाबले में 8-21, 21-17, 21-16 से हराकर भारत को 1-0 की बढ़त दिलायी।

Video: Thomas Cup जीतने के बाद बैडमिंटन टीम के साथ पीएम मोदी का फोन कॉल

वहीं दूसरे युगल मुकाबले में भारत के सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने एक संघर्षपूर्ण मुकाबले में इंडोनेशिया के ही केविन संजाया और मोहम्मद अहसान को 18-21, 23-21, 21-19 से हराया। इसमें पहला सेट इंडोनेशियन जोड़ी ने 21-18 से जीता पर दूसरे सेट में भारतीय जोड़ी ने वापसी करते हुए 23-21 से जीत हासिल कर मैच बराबरी पर ला दिया। तीसरे ओर निर्णायक सेट में भारतीय जोड़ी ने 21-19 के अंतर से जीत हासिल कर भारत को मैच में 2-0 की बढ़त बनाई।

इसके बाद तीसरे एकल मैच में भारत के किदांबी श्रीकांत ने मेजबान देश के जोनातन क्रिस्टी को 21-15, 23-21 से हराया। इसी के साथ ही भारत ने 3-0 के साथ थॉमस पर अपने नाम किया।

इससे पहले भारतीय टीम से सेमीफाइनल में मलेशिया और डेनमार्क को हराकर पहली बार फाइनल में जगह बनाई थी।