इस बार जलेगा रावण के साथ कोरोना का भी पुतला
दशहरा के दिन दोनो पुतलों को जलाया जाएगा इस बार कोरोना ने लाखों लोगों की जान ले ली है
रुड़की | विजय दशमी को लेकर रुड़की में तैयारियां पूरी की जा रही हैं जिस को लेकर रुड़की के नेहरू स्टेडियम में रावण और कोरोना के पुतले बनाये जा रहे है यह तैयारियां पिछले 15 दिनों से चल रही है उत्तरप्रदेश पुरकाजी के मिस्त्री इसे बनाने में जुटे हुए है कल यानी दशहरा के दिन दोनो पुतलों को जलाया जाएगा इस बार कोरोना ने लाखों लोगों की जान ले ली है जिसको लेकर इस बार कोरोना का भी पुतला बनाया गया है ताकि इस दशहरा के बाद कोरोना देश और दुनिया से पूरी तरह से मिट जाए इस बार होने वाले दशहरा में 70 फिट ऊंचा पुतला रावण का होगा तो 55 फिट ऊंचा पुतला कोरोना का बनाया गया है