December 21, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

यह दशक उत्तराखंड का दशकः मोदी

उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार ने उत्तराखंड में विकास को रफ्तार दी है जनता के हितों को सुरक्षित किया।
यह दशक उत्तराखंड का दशकः मोदी
  • यह दशक उत्तराखंड का दशकः मोदी18 साल व बेटियों के लिए 10 साल उनकी जिन्दगीयों के लिए महत्वपूर्ण
  • विपक्षी लगाते रहे घोटालों के चौके-छक्केः पीएम

देहरादून । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि ऊधम सिंह नगर में एक तरह से मिनी इंडिया की झलक दिखती है। यहां रूद्रपुर में विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जन सैलाब को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि उत्तराखंड में एक बार फिर डबल इंजन की सरकार पर मोहर लगा दी है। अंतिम दिन प्रचार है। जनता में उत्साह व उमंग है इसे देखकर ऐसा लग रहा है आप लोग मेरी सभा सुनने नहीं, बल्कि धामी सरकार के शपथ ग्रहण का निमंत्रण देने आये हैं।

14 फरवरी को पूरे उत्तराखंड को घर से जरूर निकलना है कमल के निशान पर बटन दबाना है। पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते इस बार लग रहा था कि इस तरह से रैली करना संभव होगा या नहीं, लेकिन देश व उत्तराखंड के लोगों की ताकत ने इस रैली को सच कर दिखाया है।

उन्होंने कहा कि आज उत्तराखंड के पास वैक्सीन की सुरक्षा कवच है और उत्तराखंड ने रिकार्ड समय में शत प्रतिशत आबादी का सिंगल डोज करके दिखाया है। उन्होंने कहा कि युवा मुख्यमंत्री धामी व उनकी सरकार की टीम को बधाई देता हूं कि उन्होंने वैक्सीन को गांव-गांव तक पहुँचाने का काम किया और ऐसे लोगों को मुंह बंद कर दिया है कि दूर सुदूर तक वैक्सीन कैसे पहुंचेगी। वैक्सीनेशन के दौरान लगातार बदनाम किया गया। यह वही लोग हैं जो वैक्सीन को लेकर अफवाहें फैलाने में लगे थे।

पीएम मोदी ने कहा कि वैक्सीन सबके लिए होती है, इनको तकलीफ थी कि हर देशवासी सुरक्षित हो जायेगा और लोग मोदी व धामी की भी जय जयकार करेंगे। उन्होंने कहा कि यह विकृत राजनीति वाले लोग हैं औरों का बुरा सोचते हैं यह लोकतंत्र में नहीं चलेगा। पीएम मोदी ने कहा कि बदरीनाथ केदारनाथ, मसूरी, नैनीताल में यात्री आना शुरू हो जायेंगे और उनकी खिचड़ी कैसे पकेगी और रोजगार व उद्योग धंधे फिर से चल पडे़ंगे। इन्होंने कितना खतरनाक खेल खेला और सब कुछ पटरी पर आ जायेगा तो मोदी को गाली कैसे देंगे। उन्होंने कहा कि यह दशक उत्तराखंड का दशक है।

उन्होंने कहा कि यह दशक उत्तराखंड के लिए महत्वपूर्ण है और 18 साल व बेटियों के लिए 10 साल उनकी जिन्दगीयों के लिए महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि पर्यटन रोजगार फिर से पटरी पर आ गया है और उधमसिंह नगर के उद्योग पटरी पर आ गए हैं। उन्होंने कहा कि सौ साल में ऐसी महामारी नहीं देखी है जिसने सबको अपनी चपेट में लिया है सरकार ने लगातार प्रयास किया कि तबाही कम से कम हो। छोटे उद्यमी हैं उसे विशेष तौर पर ढाई लाख करोड रूपये की मदद की गई। उन्होंने कहा कि बंगाली समाज को अपना हक पाने के लिए धामी सरकार को बधाई दी।

उन्होंने कहा कि भारत सरकार की योजना से मदद मिलने से जो उद्योग बंद होने के कगार पर थे वह बच गये और लाखों का रोजगार सुरक्षित हो गया। छोटे उद्यमियों को भी लाभ मिला है डबल इंजन सरकार ने उत्तराखंड में विकास को रफ्तार दी है जनता के हितों को सुरक्षित किया। उन्होंने कहा कि धामी सरकार ने नई सड़कों का रिकार्ड बनाया है। उन्होंने कहा कि देहरादून के सेलाकुई के सुगंध पौधों की स्थापना तथा काशीपुर में ऐरोमा पार्क विकसित किया जा रहा है। सितारगंज में प्लास्टिक औद्योगिक प्लांट स्थापित किए गए हैं।

वहीं उन्होंने कहा कि विपक्षी घोटाले के चैके छक्के लगाते रहे और खनन माफियाओं के साथ मिलकर मां गंगा को नहर घोषित किया था। यह लोग मां गंगा को लूटने में लगे हुए थे गंगा पर भी हाथ चालाकी करके रूपयों की चोरी में लगे हुए थे। हम गंगा को संवारने में लगे हुए हैं। भाजपा व उत्तराखंड के बीच का रिश्ता हमारी विरासत है और इसके लिए नये उद्योग आए और उद्योगों की ताकत को आगे बढ़ा रहे हैं। चार और मेडिकल कालेज, पांच नये डिग्री कालेज का काम प्रगति पर है। इससे पूर्व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को शाॅल ओढाकर सम्मानित किया।