Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

स्वतंत्रता दिवस पर सभी सीमाओं पर रहेगी चौकसी

जिससे किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके साथ ही कहीं अगर ऐसा कुछ सामने आता है तो त्वरित कार्यवाही की जाएगी

 

देहरादून | उत्तराखंड पुलिस ने 15 अगस्त को देखते हुए किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सुरक्षा तैयारियां तेज कर दी है। सभी जिलों के कप्तानों को जिले की सीमाओं में चौकसी बरतने के साथ सघन चैकिंग अभियान चलाने के निर्देश दे दिए गए हैं।

आईजी गढ़वाल नीरू गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 अगस्त को देखते हुए सभी जिलों की सीमाओं पर सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दे दिए गए हैं साथ ही सूचना तंत्र को भी अलर्ट रखा गया है जिससे किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके साथ ही कहीं अगर ऐसा कुछ सामने आता है तो त्वरित कार्यवाही करने को कहा गया है। कोविड को देखते हुए 15 अगस्त के कार्यक्रमों में कोविड नियमों के पालन कराने के भी निर्देश दिए गए हैं।