September 3, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

मसूरी में पर्यटकों की आने जाने में कोई पाबंदी नहीं

एसडीम मसूरी द्वारा पत्र जारी करके यह स्पष्ट किया गया, मसूरी में आने जाने की कोई रोक नहीं है

मसूरी | मसूरी में पर्यटकों की आने जाने में किसी प्रकार की कोई पाबंदी नहीं लगाई है बता दें कि पिछले दिनों कुछ समाचार पत्रों और सोशल मीडिया में मसूरी में वीकेंड पर ही पर्यटकों के आने की अनुमति की खबर प्रकाशित की गई थी जिसको लेकर लोगों में असमंजस की स्थिति पैदा हो गई थी वही मसूरी के पर्यटन व्यवसाय पर बुरा असर पड़ा है जिसको देखते हुए एसडीम मसूरी मनीष कुमार द्वारा पत्र जारी करके यह स्पष्ट किया गया है कि मसूरी में किसी भी पर्यटकों की आने जाने की कोई रोक नहीं है।

जिलाधिकारी देहरादून द्वारा मसूरी में वीकेंड में 15 हजार पर्यटकों के आने की अनुमति दी गई है जिससे कि कोविड-19 नियमों का पालन कराए जा सके। एसडीएम मनीष कुमार ने सभी पर्यटकों और स्थानीय लोगों से अपील करी है कि सरकार और प्रशासन द्वारा कोविड-19 के रोकथाम के लिए समय-समय पर आदेश और निर्देश जारी किए जाते हैं जिसका पालन करना सभी के लिये अनिवार्य है।

मसूरी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष आर.एन.माथुर और सचिव संजय अग्रवाल ने कहा कि पिछले दिनों मसूरी में वीकेंड पर ही पर्यटकों के आने की अनुमति को लेकर एक मैसेज वायरल किया गया जिससे मसूरी के पर्यटन पर बुरा प्रभाव पड़ा है वहीं कई पर्यटक को द्वारा भी अपनी बुकिंग कैंसिल कराई गई है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा चार धाम यात्रा को खोल दिया गया है ऐसे में मसूरी और आसपास के क्षेत्रों में पर्यटन व्यवसाय बढ़ने की उम्मीद है परंतु इस तरीके के वायरल मैसेज से पर्यटन पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है ।उन्होंने प्रशासन से अपील करी है कि ऐसे असामाजिक तत्वों पर भी कार्रवाई की जाए जो इस तरीके के मैसेज वायरल करा रहे हैं जिससे की मसूरी का पर्यटन व्यवसाय प्रभावित ना हो।

एसडीएम मसूरी में सभी से अपील करी है कि वह से वायरल मैसेज पर ध्यान ना दें और जो भी इस तरीके का कार्य करते हुए पाया जाएगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और मुख्य सचिव कार्यालय से स्पष्ट निर्देश प्राप्त हुए हैं कि मसूरी में किसी भी पर्यटन को को आने जाने पर कोई रोक नहीं है मात्र वीकेंड पर पर्यटकों की भारी संख्या को देखते हुए 15 हजार पर्यटक को आने की अनुमति दी जाएगी जिससे कि मसूरी में कोविड-19 के रोकथाम के लिए जारी निर्देश और आदेशों का पालन कराया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *