फिर सोशल मीडिया पर छाए धन सिंह रावत, सोशल मीडिया पर बन रहे कई तरह के मीम्स
देहरादून| उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत टेक्नोलॉजी और तकनीक के फेर में हमेशा ऐसा फंस जाते हैं कि वो कुछ का कुछ बोल जाते हैं, जिसके बाद उनके बयान राजनीतिक गलियारों से सोशल मीडिया तक खूब सुर्खियां बटोरते हैं। बारिश वाले एप के बाद अब धन सिंह रावत का एक ऐसा ही बयान सुर्खियां बटोर रहा है। अपने इस बयान में धन सिंह रावत बच्चों को बिना इंजैक्शन के ही वैक्सीन देने की बात कह रहे हैं।
दरसल सोमवार को धन सिंह रावत श्रीनगर में शारदा घाट के पुनर्निमाण कार्यक्रम में पहुंचे थे। यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर लोगों को जानकारी दी। यहां लोगों को संबोधित करते हुए धन सिंह रावत ने कहा अब बच्चों के लिए जो वैक्सीन आ रही है वो विशेष प्रकार की है। इससे वैक्सीनेशन में बच्चों को इंजेक्शन नहीं लगेगा। धन सिंह रावत ने कहा ऐसी टेक्नोलॉजी आ रही है जिसमें बच्चों को बिना सुई लगाये वैक्सीन लगाई जाएगी।
दरअसल, यहां धन सिंह रावत कहना चाह रहे थे कि आने वाले दिनों में बच्चों को पोलियो ड्रॉप की ही तरह कोरोना वैक्सीन दी जाएगी, लेकिन बोलते बोलते वे इसे टेक्नोलॉजी से जोड़ना नहीं भूले। जिसके कारण लोग उनके इस बयान को बारिश वाले एप वाले बयान से जोड़कर देखने लगे हैं। यही कारण है कि धन सिंह रावत का एक और बयान फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बता दें धन सिंह रावत का इससे पहले सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर घास देने वाला बयान भी वायरल हुआ था। जिस पर भी लोगों ने खूब चटकारे लिए थे। एक के बाद एक वायरल हो रहे बयानों के बाद धन सिंह रावत सोशल मीडिया पर छाये हुए हैं। लोग अपनी-अपनी तरह से उनके बयानों के मायने निकाल रहे हैं। उन्हें लेकर सोशल मीडिया में भी कई तरह के मीम्स बन रहे हैं।