January 23, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक अब 28 दिन नहीं 8 हफ्ते बाद लगेगी

केंद्र ने राज्यों को निर्देश दिया कि कोविशील्ड वैक्सीन की पहली डोज दिए जाने के 6 से 8 हफ्ते बाद ही दूसरी डोज लगाई जाए।

नई दिल्ली । महामारी कोरोना के घातक वायरस के चलते लगातार बढ रहे संक्रमण के बीच में केंद्र ने राज्यों को पत्र लिखा है। जिसमें निर्देश दिया गया है कि कोविशील्ड वैक्सीन की पहली डोज दिए जाने के 6 से 8 हफ्ते बाद ही दूसरी डोज लगाई जाए। बता दें कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में कोविशील्ड वैक्सीन का अहम योगदान रहा है। अब तक पहली डोज और दूसरी डोज के बीच में 28 दिनों का अंतर रहता था लेकिन अब समय को बढ़ा दिया गया है। कोरोना वायरस की पहली और दूसरी वैक्सीन के बीच में अब 6 से 8 हफ्तों का अंतराल रहेगा। मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज ज्यादा समय बाद देने से एंटीबॉडी और ज्यादा बनती है और इम्यून सिस्टम और भी ज्यादा मजबूत हो जाता है।