December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के कथित इस्तीफे से उठे बवाल पर 24 घण्टे बाद लगा विराम

कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के कथित इस्तीफे से उठे बवाल पर 24 घण्टे बाद लगा विराम

 

देहरादून| कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के कथित इस्तीफे से उठे बवाल पर 24 घण्टे बाद विराम लग गया है। खुद हरक सिंह रावत ने इसे भावुकता वाला कदम बताया। दरअसल कोटद्वार में मेडिकल कालेज बनाने की हरक सिंह मांग कर रहे थे।

देर रात मुख्यंत्री आवास पर पूरे मसले के समाधान को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी‚ प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक‚ कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत‚ डॉ. धन सिंह रावत‚ विधायक उमेश शर्मा काऊ और बीजेपी के प्रदेश संगठन महामंत्री अजेय कुमार के बीच डि़नर डि़प्लोमेसी के नाम पर लंबी बैठक हुई। इसके बाद हरक सिंह रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी मेरे छोटे भाई हैं। उनके नेतृत्व में भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाए यह मेरा उनको आशीर्वाद है।

प्रदेश के सीएम के रूप में वह जिस तरह काम कर रहे हैं उसके लिए भी आशीर्वाद। उन्होंने हमेशा बुरे वक्त में मेरा साथ दिया है। हरक सिंह रावत ने कहा कि मैं मंत्रिमंडल की बैठक छोड़़कर आ गया था क्योंकि बहुत नाराज था। मैं कोटद्वार से चुनाव लड़ूं या न लड़ूं चाहे कोई भी लड़े़। आप जब जनता से वादा करते हैं तो उसे पूरा होना चाहिए।