आफत की बारिश से मसूरी-देहरादून मार्ग थप
देहरादून | लगातार हो रही बारिश से मसूरी-देहरादून मार्ग पर कई स्थानों पर मलवा और बोल्डर आने से कई बार मार्ग बाधित हो गया हैं, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है हालांकि लोक निर्माण विभाग द्वारा जेसीबी मशीनों से मार्ग खुलवाया जा रहा है लेकिन बावजूद इसके लगातार मलवा आने का सिलसिला बना हुआ है बीती रात से हो रही मूसलाधार बारिश के बाद मसूरी देहरादून मार्ग पर ग्लोगी पावर हाउस के पास लगातार बोल्डर और मलवा आने का सिलसिला बना हुआ है|
बीती रात भारी बारिश के चलते देहरादून मसूरी मार्ग सुबह तक के लिए बाधित हो गया जिसे लगभग सुबह दस बजे के करीब जेसीबी मशीनों की मदद से खोला गया है मार्ग बंद होने के कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई| वहीं भारी बारिश और लगातार गिरते मलबे के कारण बार-बार मार्ग बाधित हो रहा है जिससे आम लोगों के साथ ही पर्यटकों के वाहन भी मार्ग में फंसे रहे| लगातार हो रही बारिश के कारण शहर में कई स्थानों पर मार्ग बाधित हो रहे हैं और सड़कों पर लगातार मलवा आ रहा है जिससे शहर में लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है|
उप जिलाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि मसूरी देहरादून मार्ग पर जेसीबी मशीनें लगातार काम कर रही हैं और मार्ग बाधित ना हो इसके लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है उन्होंने बताया कि बरसात समाप्त होते ही पहाड़ों के ट्रीटमेंट के लिए वार्ता की जाएगी|
बता दें की मसूरी देहरादून मार्ग चौड़ीकरण के नाम पर बड़ी-बड़ी मशीनों से पहाड़ों का सीना छलनी कर दिया गया और उसके बाद उसका ट्रीटमेंट भी नहीं किया गया जिस कारण प्रकृति ने अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया है और यहां पर हर समय जान माल का भय बना हुआ है|