बुल्लावाला के गांव के लोगों को मिलेगी पेयजल की समस्या से निजात
बुल्लावाला के लोगों को पेय जल की समस्या से शीघ्र मिलेगा निजात
डोईवाला| बुल्लावाला के लोगों को पेय जल की समस्या से शीघ्र निजात मिलने जा रही है। ग्रामीण लंबे समय से पानी की समस्या को लेकर आवाज उठा रहे थे। जिसके बाद ग्राम पंचायत के सौजन्य से पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को समस्या से अवगत कराया गया था। और उन्होंने ग्रामीणों की समस्या को देखते हुवे गांव में ट्यूबवेल व नई पाईप लाईन बिछाने की घोषणा की थी।
जिसको लेकर आज अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य परमिंद्र सिंह व पूर्व राज्य मंत्री करन बोरा ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। कार्य पूर्ण होने के बाद जल्द ही लोगों को हो रही पानी की समस्या से निजात मिल सकेगी। जिसके लिए ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने सरकार का आभार व्यक्त किया है।