December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

पिटकुल के नए प्रबंध निदेशक ने संभाली जिम्मेदारी

पिटकुल के नए प्रबंध निदेशक ने संभाली जिम्मेदारी

`देहरादून| उत्तराखंड में ऊर्जा विभाग को नहीं ऊंचाई पर ले जाने की कवायद तेज हो गई है। इसी कड़ी में पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन उत्तराखंड लिमिटेड यानी पिटकुल के नए प्रबंध निदेशक की नियुक्ति की गई है। यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक इं0 अनिल कुमार को विभाग में बेहतर प्रदर्शन के बाद पिटकुल के प्रबंध निदेशक की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंप दी गई है।

काफी दिनों से पिटबुल के प्रबंध निदेशक की नियुक्ति को लेकर चर्चा थी। सरकार की तरफ से कहा गया था की प्रबंध निदेशक पद पर किसी वरिष्ठ और योग्य इंजीनियर कोई बिठाया जाएगा। चार्ज संभालने के मौके पर इंजीनियर अनिल कुमार ने कहा कि उत्तराखंड को देश भर में ऊर्जा प्रदेश के नाम से जाना जाता है और आने वाले समय में उनकी कोशिश होगी कि सभी अधिकारी-कर्मचारियों के सहयोग से उत्तराखंड को ऊर्जा के क्षेत्र में देश के अव्वल राज्यों में फिर से लाया जाए।

प्रबंध निदेशक ने कहा की ऊर्जा का लाइन लॉस देश भर के लिए बड़ी समस्या है और इसे कम करने की योजना पर विभाग काम कर रहा है और जल्द ही इसके अच्छे रिजल्ट सामने आएंगे।