December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

गोरखनाथ मंदिर पर आतंकी हमला | शक की सुई आईएसआईएस पर टिकी!

यूपी पुलिस पहले ही कह चुकी है कि जांच में जो दस्तावेज मिले हैं वे बेहद सनसनीखेज हैं।
गोरखनाथ मंदिर पर आतंकी हमले में शक की सुई आईएसआईएस पर टिकी

लखनऊ । यूपी के प्रसिद्ध गोरखनाथ मंदिर पर हुए हमले के लेकर जांच एजेंसिया पड़ताल में लगी है ऐसे में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के लिंक की आशंका बलबती हुई है। हमलावर मुर्तजा के आतंकी संगठनों से संपर्क की जांच के बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें आईएसआईएस के आतंकी के हाथ में वैसा ही हथियार दिख रहा है, जैसा मुर्तजा ने हाथ में था। 25 मार्च को आईएस इंडिया नाम के संगठन की ओर से जारी किए गए इस वीडियो के बाद इस बात की संभावना बढ़ गई है कि मुर्तजा दुनियाभर में खौफ का पर्याय बन चुके आईएसआईएस का मोहरा है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, 4 मिनट का यह वीडियो 25 मार्च को टेलिग्राम पर जारी किया गया था। इसमें मौजूद नकाबपोश आतंकी भारत में चार स्लीपर सेल होने का दावा करते हैं। वीडियो की भाषा बेहद भड़काऊ है। इसमें देशी हथियारों को दिखाय गया है, जिसमें वह गंडासा या बांकी भी शामिल है, जिसे हाथ में लेकर मुर्तजा ने गोरखनाथ मंदिर पर हमला किया था।

ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या इस वीडियो का गोरखपुर हमले से कोई लिंक है? क्या इस वीडियो से आईएसआईएस ने पहले ही हमले का इशारा कर दिया था? क्या मुर्तजा का इस वीडियो से सीधा संबंध है या उसने इस वीडियो को देखने के बाद ही बांकी को हमले के लिए हथियार चुना? इन सवालों का जवाब तो जांच के बाद ही पता चलेगा, लेकिन फिलहाल यह वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। यूपी पुलिस पहले ही कह चुकी है कि जांच में जो दस्तावेज मिले हैं वे बेहद सनसनीखेज हैं।

सूत्रों के मुताबिक, मुर्तजा के पास मिले लैपटॉप में विवादित इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक के भड़काऊ भाषण वाले वीडियो मिले हैं। बताया जा रहा है कि इसमें इस्लामिक स्टेट के भी कई वीडियो मिले हैं, जिन्हें हमले से पहले मुर्तजा ने कई बार देखा था। अभी यह साफ नहीं है कि टेलीग्राम पर जो वीडियो जारी किया गया था वह भी मुर्तजा के लैपटॉप में था या नहीं।