देश में 111 दिन बाद आए कोरोना के सबसे कम नए केस
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के नए मामले लगातार कम होते जा रहे हैं। बीते दिन देशभर में कोरोना के 34 हजार 703 नए मामले दर्ज किए गए हैं जो कि पिछले 111 दिनों में सबसे कम हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 101 दिनों के बाद भारत में एक्टिव केस भी अपने निचले स्तर पर आ गए हैं।
फिलहाल देश में कोरोना के 4 लाख 64 हजार 357 इलाजरत मरीज हैं। अब देश में कुल संक्रमितों का 1.52 फीसदी एक्टिव केस हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना के 51 हजार 864 मरीज ठीक भी हुए हैं। लगातार 54 दिनों से कोरोना के नए मामलों की तुलना में इससे ठीक होने वालों की संख्या ज्यादा रही है। वहीं, कोरोना से ठीक होने वालों की दर भी बढ़कर 97.17 फीसदी पर पहुंच गई है। टीकाकरण की बात करें तो अब तक देश में 35.75 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।
[epic_carousel_3 number_item=”4″ enable_autoplay=”true” include_category=”2044,74″]
[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]