December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

गलेशियर पिघलने से धौलीगंगा के उद्गम स्थल पर बनी झील, एनएचपीसी के अधिकारियों मोके पर

उपजिलाधिकारी अनिल कुमार शुक्ला ने बताया की धौलीगंगा के उद्गम स्थल पर ग्लेशियर का बड़ा हिस्सा टूटने से झील बन गई है ,जिसके लिए मेरे द्वारा एनएचपीसी के अधिकारियों को उक्त स्थल पर बनी झील को आवश्यकता पड़ने पर तोड़ने के लिए आदेश दिए है।

पिथौरागढ़|   भारत चीन सीमा से लगे सीपु मार्छा गांव में लगातार ग्लेशियर खिसकने से तालाब बनने की ग्रामीणों की सूचना के बाद एसडीएम धारचूला ने एनएचपीसी के अधिकारियों को दारमा घाटी के सीपू गांव में निरीक्षण के लिए भेजा ।बता दे की उच्च हिमालयी क्षेत्रों मे लगातार गलेशियर पिघलने से नदियों के  जलस्तर के साथ ही नदी का जल रुकने से तालाब बनने की सूचना ग्रामीणों से मिली थी ।सूचना मिलने के पश्चात उपजिलाधिकारी धारचूला ने एनएचपीसी को उक्त स्थल के लिए भेजा ।उपजिलाधिकारी अनिल कुमार शुक्ला ने बताया की धौलीगंगा के उद्गम स्थल पर ग्लेशियर का बड़ा हिस्सा टूटने से झील बन गई है ,जिसके लिए मेरे द्वारा एनएचपीसी के अधिकारियों को उक्त स्थल पर बनी झील को आवश्यकता पड़ने पर तोड़ने के लिए आदेश दिए है जरूरत पड़ने पर जेसीबी से झील को तोड़ने को कहा गया है ।उपजिलाधिकारी शुक्ला ने कहा की डरने की कोई बात नही है धौली नदी के साथ ही काली नदी पर भी कई जगह झील बने हुए है ।जिसके लिए उक्त स्थल पर निरीक्षण के लिए एनएचपीसी का एक दल भेज दिया गया है ।