November 21, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

‘The Kashmir Files’ ने देश में नफरत को बढ़ावा दिया, बैन होनी चाहिए ऐसी फिल्में: फारुख अब्दुल्ला

अब्दुल्ला ने कहा है कि अगर कश्मीरी पंडितों पर हो रहे हमलों को रोकना है तो सरकार को 'द कश्मीर फाइल्स' जैसी फिल्मों पर बैन लगाना होगा।
'The Kashmir Files' ने देश में नफरत को बढ़ावा दिया, बैन होनी चाहिए ऐसी फिल्में: फारुख अब्दुल्ला

श्रीनगर । जम्मू कश्मीर में हाल में ही आतंकियों ने कश्मीरी पंडित राहुल भट की हत्या कर दी है। इस घटना के बाद कश्मीरी पंडितों में रोष देखने को मिल रहा है। कश्मीरी पंडितों पर हो रहे हमलों को लेकर जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला ने कहा है कि अगर कश्मीरी पंडितों पर हो रहे हमलों को रोकना है तो सरकार को ‘द कश्मीर फाइल्स’ जैसी फिल्मों पर बैन लगाना होगा।

उन्होंने साफ तौर पर कहा ऐसी फिल्में देश में मुस्लिमों के खिलाफ नफरत का माहौल बना रही है। कश्मीर में मुस्लिम युवाओं के अंदर अगर गुस्सा है तो उसके पीछे की वजह यही है। फारूक अब्दुल्ला ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मैंने सरकार से पूछा है कि क्या द कश्मीर फाइल फिल्म सच है? इसके साथ ही उन्होंने यह भी पूछा कि क्या एक मुसलमान पहले हिंदू को मारेगा फिर उसके खून को चावल में डालकर उसकी पत्नी को खाने को कहेगा, ऐसा हो सकता है?

क्या हम इतने गिरे हुए हैं? उन्होंने दावा किया कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ बेबुनियाद फिल्म है जिसने मुल्क में सिर्फ और सिर्फ नफरत पैदा की है।