October 18, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

घायलों को हेली एंबुलेंस से लाया गया एम्स, दो की स्थिति गंभीर; एक का काटा बायां हाथ व पैर

करंट फैलने से चमोली में हुए दर्दनाक हादसे के छह घायलों में से दो की स्थिति गंभीर बनी हुई है। जबकि अन्य सभी घायलों का एम्स के ट्रामा वार्ड में उपचार चल रहा है। गुरुवार दोपहर चमोली से पांच अन्य घायलों को हेली एंबुलेंस से एम्स लाया गया।
इन सभी को ट्रामा इमरजेंसी में भर्ती किया गया है। दोपहर में स्वास्थ्य चिकित्सा और उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने एम्स पहुंचकर घायलों का हाल जाना। उनके साथ थराली के विधायक अनिल नौटियाल व थराली के विधायक भोपाल राम टम्टा भी मौजूद थे।
काटना पड़ा बायां हाथ और पैर:
गुरुवार को आए घायलों में 24 वर्षीय अभिषेक पाल, 49 वर्षीय पवन सिंह राठौर , 20 वर्षीय जयदीप , 41 वर्षीय धीरेन्द्र रावत और 27 वर्षीय सुभाष खत्री शामिल हैं। ट्रामा सर्जन डा. नीरज कुमार ने बताया कि इन घायलों की आवश्यक मेडिकल जांचें की जा रही हैं। बहरहाल इनमें से कोई भी घायल गंभीर स्थिति में नहीं है।
उधर, बीते बुधवार को भर्ती किए गए छह घायलों में से जेई जल संस्थान संदीप मेहरा और सुशील की हालत गंभीर बनी है। चिकित्सकों ने बताया कि करंट लगने से गंभीर रूप से झुलसने के कारण संदीप मेहरा की बायें हाथ और बायें पैर की मांसपेशियां पूरी तरह जल गई थी।
उनकी जान बचाने के लिए उनका बायां हाथ और बायां पैर काटना पड़ा। क्योंकि इससे उनकी किडनी भी प्रभावित हो रही थी। वह अभी ट्रामा आइसीयू मे वेंटीलेटर पर हैं। जबकि सुशील के सिर में चोट लगने के कारण वह पूरी तरह होश में नहीं हैं। हालांकि उनकी हालत में पहले से सुधार है।
चिकित्सकों की गहन निगरानी में दोनों घायल:
उन्होंने बताया कि स्थिति गंभीर होने के कारण इन दोनों घायलों को चिकित्सकों की गहन निगरानी में रखा गया है और उनका उपचार जारी है। जबकि अन्य घायलों में नरेंद्र लाल, आनंद कुमार, रामचंद्र और महेश कुमार की हालत स्थिर हैं । इन सभी का उपचार ट्रामा वार्ड में चल रहा है।