December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

‘आला हजरत’ के नाम पर बनेगा बघौरी गांव का भव्य द्वार ।

उधम सिंह नगर में ग्रामीणों की मांग पर ग्राम बघौरी में 'आला हजरत' के नाम पर मुख्य द्वार निर्माण कार्य शुरू ।

सितारगंज| उत्तराखंड में जैसे -जैसे विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आता जा रहा है वैसे -वैसे नेताओं ने अपने -अपने क्षेत्रों में विकास कार्यों में तेजी ला दी है। इसी के तहत उधम सिंह नगर जिला पंचायत अध्यक्ष रेनू गंगवार द्वारा भी क्षेत्र में जिला पंचायत निधि द्वारा विकास कार्य कराये जा रहे हैं। इसी कड़ी में ग्रामीणों की मांग पर ग्राम बघौरी में आला हजरत के नाम पर जिला पंचायत निधि से मुख्य द्वार निर्माण का कार्य शुरू कराया गया। जिसपर ग्राम वासियों ने जिला पंचायत अध्यक्ष रेनू गंगवार का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद किया। आला हजरत द्वार निर्माण कार्य की शुरुवात करवाने पहुंचे अध्यक्ष पति भाजपा नेता सुरेश गंगवार ने इमामों से नीव रखवा द्वार निर्माण की शुरुवात करवाई। वही गांव के ही कब्रिस्तान की चारदीवारी की भी नीव रखवा निर्माण कार्य शुरू कराया। अध्यक्ष पति भाजपा नेता सुरेश गंगवार ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा गांव का गेट बनवाने की मांग की गयी थी जिसकी शुरुवात कराई गयी है और द्वार का नाम आला हजरत के नाम से रखा गया है जिनमें सभी समाज के लोगों की आस्था है। जितनी भी लगत गेट निर्माण में आएगी सभी जिला पंचायत निधि से लगायी जाएगी। इससे पहले सरौली में भी मुख्य द्वार का निर्माण करवाया जा रहा है।