चारधाम के शीतकालीन गद्दीस्थलों की यात्रा को सरकार ने कसी कमर, यात्रियों को मिलेगी 10 प्रतिशत छूट
चारधाम के कपाट बंद होने के बाद अब बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धामों के शीतकालीन गद्दीस्थलों पांडुकेश्वर-ज्योतिर्मठ, ऊखीमठ, मुखबा व खरसाली की यात्रा को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने कमर कसी है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को उच्च स्तरीय बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि चारधाम के शीतकालीन गद्दीस्थलों की यात्रा शुरू करने के साथ ही इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। उन्होंने इन स्थलों में आने वाले श्रद्धालुओं को गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) के होटल-विश्राम गृहों में ठहरने पर किराए में 10 प्रतिशत की छूट देने के निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री अगले सप्ताह शीतकालीन प्रवास स्थलों की यात्रा व्यवस्था की समीक्षा भी करेंगे।
सड़क दुर्घटना सुरक्षा नियमावली जल्द बनाएं
मुख्यमंत्री ने राज्य में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के दृष्टिगत सड़क दुर्घटना सुरक्षा नियमावली जल्द बनाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस महानिदेशक को रात्रिकालीन गश्त बढ़ाने और सड़क सुरक्षा की दृष्टि से सड़कों पर पुलिस बल बढ़ाने को कहा। उन्होंने उत्तराखंड को अगले वर्ष तक ड्रग फ्री राज्य बनाने को गहन अभियान चलाने, नशीले पदार्थ बेचने वालों पर नियमित निगरानी व संलिप्तता पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई करने और किराए पर रहे रहे अन्य राज्यों के लोगों का नियमित सत्यापन कराने को भी निर्देशित किया।
जिलों में रात्रि प्रवास कर जनसुनवाई करेंगे
मुख्यमंत्री धामी जल्द ही जिलों का भ्रमण कर वहां रात्रि प्रवास करेंगे। इस दौरान वह जनसुनवाई के साथ ही विकास कार्यों का निरीक्षण, नगर निकायों व सरकारी कार्यालयों में विभिन्न व्यवस्था एवं स्वच्छता संबंधी कार्यों का निरीक्षण करेंगे। इसके लिए उन्होंने रोस्टर जारी करने के निर्देश दिए हैं।
सशक्त उत्तराखंड की कार्ययोजना की करेंगे समीक्षा
मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड के रजतोत्सव वर्ष में ”सशक्त उत्तराखंड” की कार्ययेाजना के दृष्टिगत सभी विभागों को अल्प व दीर्घकालीन योजनाओं पर कार्य करने के निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री अगले सप्ताह इसकी भी समीक्षा करेंगे। बैठक में प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, सचिव शैलेश बगोली, महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी उपस्थित रहे।
आशा नौटियाल आज लेंगी शपथ
विधानसभा की केदारनाथ सीट के उपचुनाव में निर्वाचित भाजपा विधायक आशा नौटियाल शनिवार को शपथ ग्रहण करेंगी। विधानसभा भवन में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण उन्हें सदस्यता की शपथ दिलाएंगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट समेत अन्य वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहेंगे।