December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

थप्पड़ और जूतों से सिखाया मंचले युवक को युवती ने सबक

युवती ने  मनचले को  पकड कर जवाब देते हुए थप्पड़ और जूतों से युवक की पिटाई कर डाली वहीं युवक युवती से माफी मांगता रहा|

मसूरी | मसूरी में एक मनचले को एक युवती से छेड़छाड़ करना महंगा पड गया।  गुरूवार की शाम को मसूरी के गांधी चौक के ऐतिहासिक हवा घर पर एक युवक ने हवाधर पर अपने दोस्तो के साथ घूम रही युवती के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की जिसका युवती ने जमकर विरोध किया, युवती ने  मनचले को  पकड कर जवाब देते हुए थप्पड़ और जूतों से युवक की पिटाई कर डाली वहीं युवक युवती से माफी मांगता रहा पर युवती ने एक ना सुनी और मचंले युवक पर थप्पड़ और जूते बरसाने का काम जारी रखा।

आप को बता दे कि जहा पर ये घटनाक्रम घटा वहा से 20 कदम की दूरी पर  पुलिस चौकी है परन्तु पुलिस को पूरी घटना की भनक तक नही लगी वही युवती ने मंचले युवक से अपना बचाव भी किया ओर उसको  सबक भी सिखाया,  जिसके लिये सभी लोग युवती के आत्मविश्वास और हिम्मत की सहराना कर रहे है। वहीं हवा घर पर मौजूद लोगों ने बड़ी मुश्किल से युवती को शांत कर युवक से माफी मंगवाई तब कही जाकर युवती शांत हुई । वही पूरा मामला अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।