पौड़ी के एनएचएम कर्मचारियों की मांगे पूरी न होने पर कर्मचारियों ने एसीएमओ को अपने कोरोना वॉरियर्स प्रमाण पत्र लौटाए वपास
पौड़ी| राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा कर्मचारी अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर लगातार कार्यबहिष्कार पर है। वही मांगे पूरी न होने पर अब कोरोना वॉरियर्स के प्रमाणपत्र लौटाने का सिलसिला शुरू हो गया है, जिसके तहत 200 से अधिक कर्मचारियों ने आज अपने कोरोना वॉरियर्स प्रमाण पत्र लौटा दिए है।
एनएचएम कर्मचारियों ने बताता की वह लंबे समय से अपनी जायज मांगों को लेकर सरकार से मांग कर रहे हैं लेकिन सरकार की ओर से कोई निर्णय नहीं लिया जा रहा है। जिसके चलते कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया गया है।
वहीं आज सभी कर्मचारियों के निर्णय के बाद उन्होंने अपने कोरोना वॉरियर्स प्रमाण पत्र लौटाने शुरू कर दिए हैं और आने वाले समय में यदि सरकार जल्द उनकी मांगो को नही मानती है तो इस आंदोलन को और उग्र बनाया जाएगा।
वही एसीएमओ डॉ रमेश कुँवर ने बताया कि पिछले 2 सालों में कोरोना के दौरान बेहतर काम करने के लिए इन कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया था ओर आज इन कर्मचारी द्वारा अपना प्रशस्ति पत्र उन्हें वापस किया गया है जिसको वह मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सौंप देंगे।