सोशल मीडिया पर उठी ऑनलाइन परीक्षा की मांग, बोर्ड ने विद्यार्थियो को इस छूट से रखा वंचित ।
नई दिल्ली| सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने 18 अक्टूबर को कक्षा 10वीं और 12वीं के टर्म-1 एग्जाम की तारीखों जारी कर दिया है। साथ ही सीबीएसई ने आदेश जारी करते हुए परीक्षा की तारीखों की भी घोषणा कर दी है। आदेश में कहा गया है कि कक्षा 10वीं के टर्म-1 एग्जाम 30 नवंबर से शुरू होंगे, जबकि 12वीं कक्षा के 1 दिसंबर से शुरू होंगे। वहीं, ये परीक्षा ऑफलाइन मोड में लिए जाएंगे। सीबीएसई के इस फैसले से विद्यार्थी नाराज़ हैं और सोशल मीडिया पर इसका विरोध जता रहे हैं। स्टूडेंट्स ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही मोड में परीक्षा करवाने की मांग कर रहे हैं। स्टूडेंट्स का कहना है कि सीबीएसई बच्चों की ज़िंदगी से खेल रहा है। कोरोना महामारी अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुई है।
हालांकि, सीबीएसई ने साफ किया है कि एग्जाम ऑफलाइन मोड में ही होंगे। साथ ही बोर्ड ने सुनिश्चित किया कि एग्जाम में कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए सभी तरह की सावधानियां बरती जाएंगी। सीबीएसई ने एक नोटिस जारी किया है, जिसमें उन्होंने उन स्टूडेंट्स को राहत दी है जो अपने शहर से बाहर हैं।
नोटिस में कहा गया है कि बोर्ड परीक्षा के वे छात्र जो वर्तमान में उस शहर में नहीं हैं जहां वे नामांकित हैं, ऐसे में वे अपना शहर और परीक्षा केंद्र बदल सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपने स्कूल से अनुरोध करना होगा। सीबीएसई बोर्ड जल्द ही स्टूडेंट्स को सूचित करेगा कि वह कब से अपने स्कूल में इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। सीबीएसई ने कहा है कि विद्यार्थी और स्कूल नियमित तौर पर सीबीएसई वेबसाइट चेक करते रहें। आवेदन के लिए विद्यार्थियों को कुछ ही दिनों का समय मिलेगा। अंतिम तिथि के बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।